कलेक्ट्रेट में मनाया गया किसान दिवस , अधिकारियो ने सुनी समस्याएं
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_18.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस के सम्बन्ध में अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के तृतीय वुद्धवार को किसान दिवस के रूप में किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के साथ-साथ किसानों के साथ संवेदनशीलता के साथ पेश आयें।कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा किसानों को गत वर्ष 50 से 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया गया है। जिलाधिकारी ने कृषि रक्षा अधिकारी को 15 दिन की प्रगति रिपोर्ट के साथ स्वयं मिलने का निर्देश दिया। अधि0अभियंता सिचाई ने बताया कि नहरों की सिल्ट सफाई कराई जा रही है। मत्स्य अधिकारी को बताया कि शाहगंज में 36 मत्स्य पट्टे निरस्त कर दिये गये है। जिसका मेरे कोर्ट में आकर जबाब दे। जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र को निर्देशित किया कि लघु सिचाई के चेकड्रेमों की जाॅच खण्ड विकास अधिकारी से कराकर तत्काल आख्या दे। जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह को निर्देशित किया कि जिले में खाद बीज का वितरण समय से कराया जाय। परियोजना अधिकारी ‘‘आत्मा‘‘ को निर्देशित किया कि जो भी कार्य कराये जा रहे हैं अथवा प्रदर्शनी आदि लगायी जा रही है ब्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिला सूचना अधिकारी को समय से सूचना दे। जिलाधिकारी ने किसान के्रडिट कार्ड बनाने तथा किसानों को कर्ज दिलाने प्रकरण में सभी बैंक प्रबन्धकों को जनता के साथ मित्रवत ब्यवहार करने का निर्देश दिया।जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देशित किया कि जुलाई में बैंक प्रबन्धकों की बैठक बुलायी जाय। उसमे मैं बैंक प्रबन्धकों से सीधे वार्ता करूंगा। दोषी प्रबन्धकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र को निर्देशित किया कि बी0एल0सी0 की बैठक में सभी बैंक प्रबन्धक अवश्य भाग लें। इसके अतिरिक्त मृदा परीक्षण,भूमि संरक्षण, रेशम, पशु पालन, नलकूप,जल निगम आदि विभागों की समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। यतीन्द्र कुमार द्वारा घड़रोज(नील गाय) की समस्या उठाने पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश नगर मजिस्ट्रेट रामनरेश पाठक को दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राधेश्याम,उप निदेशक कृषि एस.एन.दूबे, मुख्य पशु चि0अ0 डा0 आई.ए.खान,सतीश रघुवंशी,भास्कर मिश्र,जगदीश प्रसाद शुक्ल, शैलेश राय, सी0बी0सिंह,चन्द्रशेखर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राधेश्याम,उप निदेशक कृषि एस.एन.दूबे, मुख्य पशु चि0अ0 डा0 आई.ए.खान,सतीश रघुवंशी,भास्कर मिश्र,जगदीश प्रसाद शुक्ल, शैलेश राय, सी0बी0सिंह,चन्द्रशेखर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।