मानक की अनदेखी कर हो रहा सड़क निर्माण
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_1675.html
जौनपुर: मछलीशहर-बरईपार मार्ग का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के बाद भी पूरा नहीं हो सका। कार्यदाई संस्था के लोग खानापूर्ति करने में जुटे हैं। नागरिकों ने मानक की अनदेखी कर निर्माण कार्य पूरा करने पर सवाल उठा दिया है।
सड़क निर्माण गत अपै्रल माह में ही पूरा होना था मगर शिथिल कार्य प्रणाली के चलते आधी दूरी तक भी सड़क पूरी नहीं बन पाई है। बरहता से मछलीशहर तक लगभग चार किमी. तक ही सड़क पर गिट्टी बिछाकर रोलर चलाया गया है। शेष आधी दूरी तक मार्ग खोदकर सड़क के किनारे गिट्टी गिराकर छोड़ दिया गया है। मछलीशहर नगर की तरफ से सड़क की पेंटिंग करके कार्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। गिट्टी पर तारकोल छिड़क कर खानापूर्ति करने का आरोप नागरिकों ने लगाया है। काम की देख-रेख कर रहे लोगों से ग्रामीणों ने मानक के अनुरूप सड़क बनाने का दबाव बनाया मगर कार्यप्रणाली में सुधार करने की बजाए काम को पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है जिसे क्षुब्ध नागरिकों ने मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की है।