जौनपुर में हुण्डई कार खरीदते पकड़े गयें चार एटीएम चोर
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_1646.html
जौनपुर जिलें की क्राईम ब्रांच और लाईनबाजार थाने की पुलिस नें आज दूसरों के एटीएम सें पैसा निकाले वालें एक गिरोह के चार लोगो को उस समय गिरफ्तार किया जब ये लोग हुण्डई शों रूम में कार खरीदनें के लिए गये थे। पुलिस नें इन बादमाशों के पास से सात लाख दस हजार रूपये ,एक बाईक, चार फर्जी ड्राईविगं लाईसेंस, और पांच मोबाईल फोन बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब दो बजें चार युवक लाईनबाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर स्थित हुण्डई शो रूम में एक कार खरीदने के लिए गये हुए थे। ये लोग कैश पेमेन्ट पर कार खरीदनें की बात किये। सेल्स मैन कागजी कोरम पूरा कर रहा था । जो लाईसेंस इन लोगों द्वारा जमा किया गया था उसकी जांच कराई गयी तो लाईसेंस फर्जी निकला। शक होने पर शो रूम के मैनेजर नें पुलिस को इसकी सूचना दिया। सूचना मिलते ही क्राईम ब्रांच टीम और लाईनबाजार थानें की पुलिस नें मौके पर पहुंचकर चारों युवको को हिरासत में लेकर पुछताछ किया तों दीपक कुमार निवासी खमौर थाना सरायखाजा जौनपुर शिव शंकर गौतम निवासी खमौर थाना सरायखाजा जौनपुर मुकेश कुमार निवासी भादों थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ प्रवीण कुमार निवासी भादों थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ प्रवीण कुमार बताया। पुलिस नें जब कड़ाई से पुछताछ किया तों चारों युवकों ने बताया कि हम लोग भोलीभाली जनता के एटीएम से पैसा निकालते है। उसी पैसें से आज हम लोग कार खरीद रहे थे। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब दो बजें चार युवक लाईनबाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर स्थित हुण्डई शो रूम में एक कार खरीदने के लिए गये हुए थे। ये लोग कैश पेमेन्ट पर कार खरीदनें की बात किये। सेल्स मैन कागजी कोरम पूरा कर रहा था । जो लाईसेंस इन लोगों द्वारा जमा किया गया था उसकी जांच कराई गयी तो लाईसेंस फर्जी निकला। शक होने पर शो रूम के मैनेजर नें पुलिस को इसकी सूचना दिया। सूचना मिलते ही क्राईम ब्रांच टीम और लाईनबाजार थानें की पुलिस नें मौके पर पहुंचकर चारों युवको को हिरासत में लेकर पुछताछ किया तों दीपक कुमार निवासी खमौर थाना सरायखाजा जौनपुर शिव शंकर गौतम निवासी खमौर थाना सरायखाजा जौनपुर मुकेश कुमार निवासी भादों थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ प्रवीण कुमार निवासी भादों थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ प्रवीण कुमार बताया। पुलिस नें जब कड़ाई से पुछताछ किया तों चारों युवकों ने बताया कि हम लोग भोलीभाली जनता के एटीएम से पैसा निकालते है। उसी पैसें से आज हम लोग कार खरीद रहे थे। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।