अस्पताल में कहराते मिले मरीज डॉक्टर स्टाफ नर्स नदारत
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_1593.html
जौनपुर : मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीएन रावत ने शुक्रवार को टीबी अस्पताल एवं टीबी क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। जिसमें किरन जायसवाल, शीला तिवारी, स्टाफ नर्स अनुपस्थित रही। इस पर उन्होंने सभी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा।
प्रात: 9:10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला पहुंचे। जहां एक चिकित्सक एसटीएलएस एवं स्टाफ नर्स सुमनलता बिंदु, एकता सोनी अनुपस्थित रही। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की एएनएम शशिकला उपाध्याय, संतोष देवी एवं आयुष चिकित्सक डा. वेद प्रकाश यादव तथा डा. मो. खालिद, डा. रेनू लता एवं डा. पाल, स्नेहा, सुबेदार आयुष चिकित्सक एवं शैल कुमारी गुप्ता, श्यामा देवी, मंजूरानी, स्वास्थ्य निरीक्षिका भी अनुपस्थित मिली।
उक्त सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश देते हुए सभी से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा। डा. रावत 10:20 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मापुर पहुंचे। जहां कनिष्ठ लिपिक अनिल कुमार वर्मा उस समय तक नहीं पहुंचे थे। कार्यालय में फाइलों का रख-रखाव पर असंतोषजनक पाए जाने पर इनका भी एक दिन का वेतन काटने का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया।