विश्व रक्तदान दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जौनपुर। किसी भी व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिये लोगों द्वारा दान किया गया ब्लड बहुत ही बहुमूल्य साबित होता है, इसलिये आवश्यक है कि रक्तदान के लिये ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिये। उक्त बातें विश्व रक्तदान दिवस पर नगर के ईशा हास्पिटल के ब्लड बैंक द्वारा शनिवार को आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये ब्लड बैंक के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ सर्जन डा. रजनीश श्रीवास्तव ने कही। इसी क्रम में डा. स्मिता श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान को महादान इसीलिये कहा जाता है। एक रक्तदाता द्वारा दिया गया ब्लड दूसरे जरूरतमंद की जान बचाता है। ब्लड बैंक के सुपरवाइजर भोलानाथ दूबे ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच हो, स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर सकता है। इस अवसर पर डा. कमलेश जायसवाल, डा. पवन चैरसिया, डा. अरशद, डा. मुकेश शुक्ला, डा. मधुरिमा सिंह, डा. सर्वेश सिंह, डा. बीपी गुप्ता सहित कर्मचारी संदीप श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश, बीपी सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे। संगोष्ठी का संचालन ब्लड बैंक यूनिट के प्रबंधक निर्मल श्रीवास्तव ने किया।

Related

खबरें 4400087124489582076

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item