युगद्रष्टा थे हमारे पूर्वजः डा. आशुतोष उपाध्याय

जौनपुर। हमारे पूर्वज युगद्रष्टा व कालद्रष्टा थे। उन्हांने जितनी रचनाएं की हैं, वह आज भी प्रासंगिक हैं लेकिन हमारे ब्राह्मण समाज में कुछ कुरीतियां भी आ गयी हैं जिन्हें दूर कर समाज की गौरवमयी परम्परा को कायम रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उपरोक्त बातें उत्तर प्रदेशीय आचार्य चाणक्य महासभा के स्थापना दिवस पर आयोजित ‘दहेज मिटाओ-बेटी बचाओ’ विषयक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षाविद् डा. आशुतोष उपाध्याय ने कही। नगर के राज इण्टर कालेज के सभागार में गुरूवार को आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये श्रीपति उपाध्याय, रमाशंकर पाठक, शरदेन्दु चतुर्वेदी एडवोकेट, रतन कुमार मिश्र ने दहेज रूपी दानव को समूल नष्ट करने की बात करते हुये कहा कि स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिये। रामचन्द्र मिश्र, वेदभूषण शर्मा, राम आश्रय द्विवेदी, गौरीशंकर मिश्र एडवोकेट ने सभी स्वजातीय बंधुओं से निवेदन किया कि पूर्वजों ने सदैव समाज को दिशा देने का काम किया है और हम दिशाहीन होकर अपनों को ही पीड़ा पहुंचा रहे हैं। यह हमारे इतिहास को कलंकित करने वाली बात है। देव नारायण उपाध्याय, डा. धनंजय मिश्र, रामकृष्ण दूबे, डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, चन्द्रबली तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें जहां अपने समाज को संगठित कर दहेज न लेने और न देने की परम्परा की शुरूआत कर पूरे समाज को संदेश देने की जरूरत है, वहीं स्वजातीय बंधुओं से अपील किया कि वे पूरे राष्ट्र के लिये कल्याणकारी कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभायें जो हमारी संस्कृति में रहा है और जिसे हमारे पूर्वजों ने स्थापित किया है। इसके पहले महासभा के संरक्षक पं. अवनीन्द्र दत्त दूबे ‘राजा जौनपुर’ सहित मंचासीन अतिथियों ने आचार्य चाणक्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया जिसके बाद आयोजन समिति द्वारा माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह की अध्यक्षता विश्वनाथ मिश्र व संचालन जगदीश चन्द्र उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर वशिष्ठ नारायण शुक्ल, परमजीत मिश्र, उमापति पाण्डेय, रामसूरत पाण्डेय, अवकाशप्राप्त एएसपी प्यारे लाल शुक्ल, विनय शुक्ल, राजेश पाण्डेय, जगदीश उपाध्याय, शैलेश तिवारी, मंगला प्रसाद तिवारी, प्रकाश चन्द्र शुक्ल, ऋतिक पाण्डेय, प्रधानाचार्य डा. सत्य राम प्रजापति सहित सैकड़ों स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे। अन्त में जिलाध्यक्ष ब्रजनाथ पाठक एडवोकेट ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

Related

खबरें 5193773830502915899

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item