यूपी के मंत्री भोग रहे है सत्ता का सुख , जनता बिजली पानी के कर रही है त्राह त्राह

 मिस्टर अखिलेश यादव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आज हम आप को यह बताना चाहते है कि यूपी की जनता ने समाजवादी पार्टी को प्रचंड बहुमत देकर आप को यानि सैफई के टीपू को यूपी सुल्तान  इस भरोषे पर बनवाया था कि आप यूपी में सुशान देगे  मुफ्त दवाई और पढ़ाई करवायेगे साथ ही गरीबों और मजलूमों को भर पेट भोजन और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। बिजली सड़क और पानी की मुक्कमल व्यवस्था होगी। लेकिन आप की सरकार बनने के बाद तो ठीक उल्टा ही हुआ सुशासन की जगह माफियाओं का राज हो गया दवाई और पढ़ाई मुफ्त होने के बजाय और महंगी हो गयी अस्पतालों में डाक्टर मरीजो का इलाज करने के बजाय प्राईवेट प्रैक्टिस कर रहे है अगर भूले भटके मिल भी गये तो वे वेगैर पैसे लिए मरीजो को हाथ तक नही लगाते। प्राथमिक विद्यालयों से लेकर इण्टर कालेज तक में टीचर स्कूल जाते ही नही है अगर गये तों कालेज में एक जगह चैपाल लगाकर राजनीत करते देखे जाते है। बिजली तो उत्तर प्रदेश की जनता के नसीब नही हो रही है तो पानी कहा से मिलेगा सड़के ऐसी है कि गाडियों साकर कमानी तो आम बात है लोगों के रीढ़ की हड्डी टूट जा रही है। जिसका शर्मनाक खामियाजा सपा को लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ा।
बेपटरी हो चुकी यूपी सरकार और बे लगाम हो चुके अधिकारी के कारण आप पिता मुलायम सिंह यादव आप की बीबी डिम्पल भाई धमेंन्द्र और अक्षय यादव  बामुश्किल अपनी इज्जत बचा पायें है।
ऐसी बुरी हालत क्यों हुई यह पता लगानें के लिए सपा के कुछ बरिष्ठ नेताओं मंत्रियों और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्रियों और विधायकों के घर से लेकर उनके लखनऊ स्थित उनके कार्यालयों तक गया। इस मिशन में मै कही पत्रकार बनकर नही बल्की एक फरियादी के रूप गया तों सभी जगह "अंधेर नगरी चैपट राजा टका शेर भाजी टका शेर खाजा "  वाली कहावत चरितार्थ होती दिखाई पड़ी। ड्राईग रूम से लेकर बेड रूम तक दलाल ठीकेदार नेताओं को घेरे हुए थे। हमारे जैसे निरीह जतना भूखे प्यासे अपनी बारी की प्रतिक्षा कर रही थी। चूकि मै तो किसी काम से नही बल्की जमीनी हकीकत तलासने गया था इस लिए मेरा कान मंत्रीजी और दलालों के बीच हो रही बातों पर था। कोई आता था बीएसए का ट्रान्सफर पोस्टिगं करवाने के लिए तो जिलाधिकारी और एसपी की पोस्टिगं की बात कर रहा था। उसके बाद मै दूसरे दिन वीवीआईपी गेस्ट हाउस गया तो वहां सूबह 7 बजे से ही दलालो और ठीकेदारों ने मंत्रियों की महफिल सजा रखा था। मै बाहर से ही मंत्रीजी के पर्सनल फोन पर बात करने की कोशिस किया तो वह बंद था। इतने में पीछे से एक अजनबी बंदे कहा कि कहा से आ रहे किस मंत्री से मिलना है। मै थोड़ा हिचकिचाया तो उसने तुरन्त बोला कहा कि जो भी काम हो वह हो जायेगा। लेकिन हर काम का कीमत है। मैने नही रहने दिजिए मेंरे जिले के एक मंत्री है उन्होने मुझे बुलाया है मेरा काम उनसे हो जायेगा।
उसने जोर का ठहाका लगाते हुए कहा कि आप तो अपने जिले के मंत्री के बारे नही जानते हो मैं तो पूरे प्रदेश मंत्रियों के एक एक रग को जनता हूं कौन कितने में बिकेगा किसकी कितनी औकात है। यह बन्दा अपने काम का निकला तो मैने उससे झूठ बोला कि मेरे एक करीबी रिस्तेदार है उन्हे जौनपुर के बीएसए पद पर तैनात करवाना है उसने कहा बस अभी मेरे बांस आ रहे है उनसे बात करके बता दूंगा होगा कि नही होगा अगर होगा तो कितने पैसे लगेगे। थोड़ी देर बाद एक चमचमाती हुई मर्सडिज कार आकर रूकी उसमें से एक गोर हैण्डसम कोई 45 या 46 वर्ष युवक करीब 250 ग्राम की सोने की चैन पहने हुए निकला तो मैने सोचा किसी राज घराने का होगा। यह सब मै सोच ही रहा था इसी बीच मेरे पास खड़े बन्दे कहा कि यही है जो आप का काम करवा सकते है। मैने पुछा भाई ये है कौन और करते क्या है। उसने बताया कि यह वह बंदा है जो सभी सकारों में इसकी मजबूत पकड़ है। डीएम एसपी बीएसए डीआईओएस जैसे महत्व पूर्ण पदो का ट्रान्सफर पोस्टिगं कराना बाये हाथ का खेल है। उसने मेरा हाथ पकड़कर गेस्ट हाऊस के अंदर ले गया। अन्दर तो प्रदेश से लेकर जिले स्तर के दलाल ठीकेदार अपने अपनें मंत्रियों की मखन पालिस करते दिखाई पड़े। मंत्री जी काम और दाम की बात बेबाकी से कर रहे थे। यह सब देखने बाद पता चल गया कि जनता द्वारा चुनकर आनें वाले मंत्री विधायक जनहीत की बात नही अपने हित में लीन दिखें। यह नजारा देखने के बाद मेर प्रश्नो का उत्तर अपने आप मिल गया।
अखिलेश जी आप ने जिन्हे जनता का काम करने के लिए मंत्री बनाया राज्य मंत्री का दर्जा दिया वह जनता का नही अपना हित काम कर रहा है और सत्ता का सुख भोग रहा है। इन्ही कारणों से सपा का मिशन 2014 सुपर फ्लाफ हुआ यही हाल रहा तो 2017 विधान सभा चुनाव में भी साईकिल का सूपड़ा साफ हो जायेगा।

Related

खबरें 1982157326522220496

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item