जल ही जीवन हैः शरद पटेल
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_1361.html
जौनपुर। मानव सेवा ही सच्चे अर्थो में ईश्वर की सेवा है। प्रत्येक मनुष्य को नर से नारायण सेवा का संकल्प लेकर कार्य करना चाहिए। मैं भारत विकास परिषद के सदस्यों का आभारी हूं कि इस भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन परिसर में निःशुल्क प्याऊ का कार्यक्रम चलाया। उपरोक्त बातें परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष लोकेश जी ने शुक्रवार को जौनपुर जंक्शन (भण्डारी) रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क प्याऊ का शुभारम्भ करते हुए कहा। भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता ने भण्डारी रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन कराया जो जब तक भीषण गर्मी से निजात नहीं मिल जायेगी प्याऊ चलता रहेगा। परिषद के अध्यक्ष शरद पटेल ने कहा कि जल ही जीवन है, जल के बगैर जीवन सम्भव नहीं है। हम सभी को मिलकर जरूरतमंदो तक जल पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए। बताते चलें कि इस संस्था ने नगर के पाॅलिटेक्निक चैराहे पर भी निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था किया है तथा 3 अन्य प्याऊ शुरू करने जा रहा है। उद्घाटन अवसर पर परिषद के सचिव गोपाल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष ऋषिकेश दूबे, अवधेश कुमार गिरि, अतुल जायसवाल, विक्रम गुप्त, भृगुनाथ पाठक, संतोष सेठ, रविन्द्र बैंकर सहित तमाम लोग उपस्थित थे।