चोरियों को लेकर भाजपाइयों ने आरक्षी अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2014/06/blog-post_1232.html
जौनपुर। नगर सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरियों को लेकर गम्भीर भाजपा पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमण्डल शनिवार को जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया। साथ ही भाजपा नेत्री रंजना सिंह के रूहट्टा स्थित आवास से हुई भीषण चोरी के खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया। भाजपाइयों ने कहा कि बीते महीने की 10 तारीख को भाजपा नेता सुरेश गुप्ता की दुकान मां वैष्णो मोबाइल सेण्टर रूहट्टा मंे भीषण चोरी हुई थी। उसका भी आज तक कोई खुलासा नहीं हुआ। प्रतिनिधिमण्डल में अनिल सिंह, परविन्द चैहान, नगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, शहंशाह हुसैन रिजवी, धर्मपाल कन्नौजिया, संतोष मौर्या, जगदीश खरवार, डा. विजेन्द्र नाथ सिंह, प्रबोध सिंह, रमाशंकर सेठ, अरूण जायसवाल, संतोष आर्य, सुरेश गुप्ता, अतुल गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे।