बिजली कटौती को लेकर धरना-प्रदर्शन व चक्काजाम 9 को
https://www.shirazehind.com/2014/06/9_6.html
जौनपुर। किसान समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 9 जून को प्रातः 9 बजे से जिला मुख्यालय से लेकर हाइडिल परिसर तक विशाल धरना-प्रदर्शन करने के साथ ही चक्काजाम भी किया जायेगा। उनका कहना है कि अन्य जनपदों की तरह जौनपुर में भी 24 घण्टे बिजली मिलनी चाहिये। जब बिजली मिलेगी तभी जौनपुर का विकास होगा। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि इस महाआंदोलन में सभी लोग सहयोग करें। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।