9 सूत्रीय मांगों को लेकर लोक चेतना मंच ने भाजपा सांसद को सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2014/06/9.html
जौनपुर। सामाजिक एवं रचनात्मक संगठन ‘लोक चेतना मंच’ ने जौनपुर सिटी एवं जंक्शन रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली अप-डाउन मिलाकर कुल 30 टेªनों के ठहराव, स्टेशन पर व्याप्त दुव्र्यवस्थाओं, जौनपुर से नई दिल्ली, मुम्बई, लखनऊ के लिये टेªन चलाये जाने और फ्लाईओवर के निर्माण के लिये मंगलवार को जौनपुर के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद डा. केपी सिंह ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रतिनिधिमण्डल ने सांसद जी के नखास स्थित आवास पर पहुंचकर उनसे इस बाबत चर्चा किया। खास तौर पर टेªनों के ठहराव सुनिश्चित कराये जाने की मांग किया। अध्यक्ष विमल सिंह व महासचिव तनवीर अब्बास शास्त्री के संयुक्त नेतृत्व में सांसद से मिले दल ने बताया कि अप-डाउन मिलाकर कुल 30 टेªनों का ठहराव उपरोक्त स्टेशनों पर नहीं होता जिसमें वाराणसी-जम्मूतवी, उपासना, अकाल तख्त आदि प्रमुख हैं जबकि सिटी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन लाखों रूपये का राजस्व रेलवे को प्राप्त होता है। मांगों में वाराणसी से कानपुर तक जाने वाली वरूणा एक्सप्रेस में यात्री डिब्बों की संख्या बढ़ायी जाय। विभिन्न टेªनों में जौनपुर से आरक्षण कोटा बढ़ाया जाय। जौनपुर से लखनऊ, नई दिल्ली एवं मुम्बई के लिये टेªनें चलायी जायं। सिटी व जंक्शन से गुजरने वाली 15 प्रमुख टेªनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाय। जौनपुर से जगदीशपुर, सिटी स्टेशन, नईगंज, मडि़याहूं, शाहगंज व मुंगराबादशाहपुर नगर में स्थित रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाय। जंक्शन व सिटी पर मृतप्राय पूछताछ सेवा को चालू किया जाय। जंक्शन व टिी पर यात्री सुविधाओं को समुचित रूप से उपलब्ध कराया जाय। जौनपुर से लखनऊ के लिये लम्बित रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य पूर्ण किया जाय। जफराबाद स्टेशन को यार्ड के रूप में विकसित किया जाय। रेल राज्यमंत्री को सम्बोधित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सांसद से मिलने वाले प्रतिनिधिमण्डल में विमल सिंह, तनवीर अब्बास शास्त्री, डा. अमित वत्स, ऋषि रंजन, रोहित सिंह, वसीउल वजमी, सतवंत सिंह, अरूण यादव प्रमुख रहे।