तहसील दिवस :86 में मात्र सात प्रार्थना पत्रो का हुआ निस्तारण

 जौनपुर।  जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में आज सदर तहसील में तहसील दिवस का आयोजन प्रेक्षागृह में किया गया जिसमें  86 व्यक्तियों ने अपना दुःख दर्द सुनाया। मौके पर 7 प्रार्थना पत्र निस्तारित किये गये। भूमि संबंधी दर्जनों प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही हेतु मौके पर पुलिस एवं राजस्व टीम आज ही अपरान्ह में जाकर निस्तारित  करेगी,शेष प्रार्थना पत्र शनिवार को थाना दिवस पर निस्तारित किये जायेगे।
        मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार तहसील दिवस के आयोजन को गम्भीरता से न लेने तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों के तहसील दिवस में उपस्थित न होने के कारण जनसामान्य की समस्याओं का सुचारूरूप  से निस्तारण न हो पाने पर असंतोष व्यक्त किया है तथा निर्देश दिये गये है कि शासन के शीर्ष प्राथमिकता के कार्यक्रम में तहसील दिवस में जिलास्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप  से उपस्थित होकर जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित/प्रभावी/गुणवत्तापरक निस्तारण किये जाने का निर्देश दिये है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा।
        जिलाधिकारी ने प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को रोस्टर के अनुसार तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिलास्तरीय अधिकारी तथा अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी प्रत्येक दशा में उपस्थित होकर जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित/प्रभावी/गुणवत्तापरक निस्तारण किये जाने का निर्देश दिये है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
        इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हैप्पी गुप्तन, मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0एन0रावत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0आई0ए0खान, उप निदेशक कृषि एस0एन0दूबे, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सर्वजीत शाही, सदर अल्का भटनागर, उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह, जिला वन अधिकारी ए0के0सिंह, अधि0अभि0 विद्युत बी0के0सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह, पी0डी0 सत्येन्द्र चैधरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

Related

खबरें 694857958843231101

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item