जौनपुर का पारा पहुंचा 48 पार , एक हफ्ते बाद ही गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद
https://www.shirazehind.com/2014/06/48.html
जौनपुर में मौसम का तापमान आसमान छू रहा
है। शनिवार को यहां का कई वर्षो का रिकार्ड ध्वस्त करते हुए गर्मी का पारा 48 डिग्री सेल्सियस को पार कर दिया। बढ़ती गर्मी की वजह से
इंसान और बेजुबान हर कोई व्याकुल है। मौसम विज्ञानिको के अनुसार गर्मी का यह आलम एक हफ्ते रहेगा । 14 जून के बाद मानसून आने की उम्मीद जतायी है ।
बढ़ती गर्मी और धूप से बचने के लिए एक ओर जहां लोग बचाव के उपाय आजमा
रहे हैं, वहीं बेजुबान पानी की ही तलाश में जुटे हैं। मौसम विज्ञानी बीआर
गुप्ता के अनुसार एक सप्ताह में मौसम बदलेगा। इसके बाद तापमान में कमी
आएगी।
बढ़ती गर्मी के कहर से सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सरकारी , गैर सरकारी कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी किसी तरह से अपना काम निपटा रहे है।