आसमान से बरस रही आग, पारा 44 के पार
https://www.shirazehind.com/2014/06/44.html
जौनपुर : सूर्यदेव के प्रचंड ताप से बचने के लिए शुक्रवार लोग दिनभर पनाह मांगते देखे गए। गर्मी रौद्र रूप दिखाते हुए मानों आसमान से आग की बारिस हो रही है। गर्मी से बचने के लिए सारे जतन फेल हो गए है। इसका असर यह रहा की लोग घरों में कैद रहे।
तापमान मानों सारे रिकार्ड तोड़ने को बेताब है। मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी से फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है। शुक्रवार का दिन सबसे गर्म रहा। पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। सड़कों पर इस प्रकार पसरा सन्नाटा मानों छुंट्टी के दिनों का एहसास कराता रहा। ऊपर से अघोषित बिजली की कटौती जान पर और आफत बनी हुई थी। दिनभर गर्म हवाएं चलती रही। धूप के साथ जैसे आसमान से शोले बरस रहे थे।
तेज गर्म हवाओं में घर से लोग सिर, मुंह ढककर चश्मा लगाकर छाता के साथ बाहर निकलते देखे गए। गर्मी में प्यास बुझाने के लिए दुकानों पर पानी खरीदने वालों की भी भीड़ देखी जा रही है।