गर्मी ने तोडा रिकार्ड पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार
https://www.shirazehind.com/2014/06/40.html
जौनपुर । आज गर्मी ने इस वर्ष का रिकार्ड तोड़ते हुए तापमान 40 डिग्री के भी ऊपर चला गया है। सुबह-सुबह ही धूप में इतना तीखापन है कि मानो दिन के बारह बज रहे हों। दोपहर में तो सूरज पूरी तरह झुलसा दे रहा है। गर्मी का आलम ये है कि लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं। बहुत जरूरी काम हो तभी सड़कों पर लोगों की आवाजाही दिख रही है। सूरज के सितम के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। अस्पताल में मरीजों की तादात बढ़ने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी से फिलहाल किसी तरह की राहत मिलने वाली नहीं है। अगले तीन दिन तक गर्मी यूं ही बनी रहेगी।
भीषण गर्मी में बिजली पानी की कमी लोगों को और रुला रही है। जलस्तर नीचे चला गया है जिसके चलते तमाम हैंडपंप सूख गए हैं। वहीं बिजली की कमी के चलते भी पानी की समस्या पैदा हो गई है। सरकार ने भी गर्मी के लिहाज से अभी तक कोई ठोस इंतजाम नहीं किए हैं।
भीषण गर्मी से न केवल आम लोग परेशान हैं। नदी-नाले सूख गए हैं जिसकी वजह से वहां रहने वाले जानवरों के लिए पानी की किल्लत हो गई है।
भीषण गर्मी और बिजली कटौती से जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं सूरज की इस तपिश से किसान भी पसीना-पसीना हैं। धान की बुआई का वक्त करीब है लेकिन बिजली की किल्लत से सिंचाई नहीं हो पा रही है।