3 दिनों से फूंका ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं बदला गया
https://www.shirazehind.com/2014/06/3_15.html
जौनपुर। खुटहन बाजार के नागरिक बीते 3 दिनों से फूंके ट्रांसफार्मर की वजह से बिजली व पानी के साथ ही गर्मी से पूरी तरह से बेहाल हो गये हैं। मोबाइल की बैट्री चार्ज न होने से लोगांे को एक-दूसरे से सम्पर्क करने में भी काफी दिक्कतें महसूस हो रही हैं। यूं तो विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की इंतहा है। शासन के आदेश के अनुसार फूंका हुआ ट्रांसफार्मर 24 घण्टे के अंदर बदला जाय लेकिन इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारी शासनादेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। स्थानीय व्यापार मण्डल के अध्यक्ष भगौती प्रसाद यादव ने शासन व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये मांग किया कि जला हुआ ट्रांसफार्मर अविलम्ब बदला जाय, अन्यथा बाजारवासी आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग सहित जिले के आला अधिकारी होंगे।