एबीएसए 25 जून तक भरवा लें विकल्प पत्र : लेखाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2014/06/25_19.html
जौनपुर।प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल जिला संयोजक अरविन्द कुुमार शुक्ल के नेतृत्व में जिला वित्त एवं लेखाणिकारी से मिलकर शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करनें के लिए जारी शासनादेश के अनुपालन में विकल्प पत्र भरवानें के संदर्भ में वार्ता की। लेखाधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि शासनादेश के अनुपालन में शिक्षकों से विकल्प पत्र भरवाकर जून माह का संशोधित वेतन 25 जून तक कार्यालय में जमा कर दे साथ ही शिक्षकों से अपत्ति प्रमाण पत्र भरवाये जिससे उनकी बकाया धनराशि समायोजित की जा सके। जिला संयोजक अरविन्द शुक्ल नें सभी ब्लाक पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि बीआरसी पर उपस्थित होकर विकल्प पत्र भरवानें में शिक्षकों की मदद करें। जिससे उपरोक्त कार्य समय सीमा के अन्दर ही हो जाय। प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख रूप सें मनोज यादव अनिल यादव शिवेंद्र सिंह सुनील यादव शिव नारायण समेत तमाम शिक्षक मोजूद रहे।