24 घंटे विद्युत आपूर्ति को लेकर आगे आए व्यापारी

जौनपुर : जनपद में लोगों की विद्युत समस्या को देखते हुए व्यापारी भी आगे आ गए है। इसको लेकर उद्योग व्यापार मंडल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई से मुलाकात कर पत्र दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने शिकायत में कहा कि नगर में सेल्स टैक्स, एसआइबी, फूड विभाग की टीमों द्वारा नगर के व्यापारियों के दुकानों पर छापे के दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के बिना कोई भी सचल दल जांच नहीं करेगा। विद्युत विभाग की तरफ से रात में होने वाली कटौती को बंद करने की मांग की। कहा कि इस कटौती से व्यापारी रात में सो नहीं पाते जिससे उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। इससे प्रभावित व्यापारियों ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग की है। रात्रि कटौती रुकने से नगर में हो रही चोरियों पर अंकुश लग सकेगा। जिले में गिरती कानून-व्यवस्था, व्यापारियों से आए दिन हो रही छिनैती, लूट-पाट, हत्याएं व महिलाओं के साथ बलात्कार पर अंकुश लगाया जाय। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन, नगर अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता, प्रदेश मंत्री सूर्य प्रकाश जायसवाल, संतोष सोन्थालिया, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related

खबरें 2172804864081380183

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item