स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक 21 जून को
https://www.shirazehind.com/2014/06/21_20.html
जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0एन0रावत ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 1514 ग्रामसभा में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में गठित ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के 06 सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिये जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनदीय कार्यशाला का आयोजन 21 जून 2014 को सांय 5ः00 बजे कलेक्टेट अनुश्रवण कक्ष में किया गया है। उक्त कार्यशााला आयोजन केे उपरान्त ग्रामसभा में गठित स्वच्छता समितियों के सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किये जायेगें। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के अन्तर्गत ग्राम प्रधान/ए0एन0एम0/अन्य के कार्य एवं दायित्वों के संबंध में भी विस्तृत रूप सेे अवगत कराया जायेगा। प्रत्येक गठित गा्रम स्वच्छता समिति मे प्रत्येक वर्ष कुल रू0 10000/-उपलबध कराया जाता है तथा उक्त धनराशि समिति के अनुमोदनोपरान्त ग्राम स्वच्छता हेतु दिशा निर्देश के अनुसार व्यय किया जाता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के समस्त ग्राम प्रधान से अपील किया है कि उक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर समिति के संबंध में अपने कार्य एवं दायित्व, धनराशि उपयोग करने के संबंध में दिशा निर्देश, तथा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के संबंध में क्षमता वृद्धि प्राप्त करें तथा सम्बंधित धनराशि का व्यय कार्यक्रम के अनुरूप करावें।