आतंकी हमले के विरोध में शिया समुदाय 19 जून को निकलेगा जुलुस

 जौनपुर : ईरान में शिया समुदाय के ऊपर आतंकी हमले के विरोध में जनपद के सभी शिया 19 जून को कल्लू इमामबाड़े में इकट्ठा होंगे। जनपद भर के शिया समुदाय के लोग चहारसू चौराहा, शाहीपुल, ओलन्दगंज होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। वहां जिलाधिकारी को अपनी मांग के संबंध में पत्र दिया जाएगा। यह जुलूस अहतुल्लाह सैय्यद अली सिस्तानी साहब इराक के निर्देश पर निकाला जा रहा है। यह बातें प्रिंसिपल नासिरिया अरबी कालेज मौलाना महफूजुल हसन खां ने मंगलवार को कालेज में पत्रकार वार्ता में कही।
कहा कि यह शांति जुलूस होगा। जिसमें आतंकवाद, दहशतगर्दी के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। जुलूस में पूरे जिले से महिलाएं, पुरुष व बच्चे इकट्ठा होंगे। मौलाना ने सिर्फ शिया ही नहीं बल्कि हर वर्ग से गुहार लगाई है कि जो आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहता है वह सभी लोग इसमें हिस्सा लेकर सहयोग कर सकते हैं। ईरान में दो शियों के मरकज है। कर्बला में इमामे हुसैन ऩजफ हजरत अली का मकबरा है। पूरे दुनिया के आतंकवादी सबसे ज्यादा शिया समुदाय पर हमला कर रहे है। ईरान में मुसल आदि शहरों पर कब्जा किया जा चुका है। जहां 20 लाख से अधिक शिया समुदाय रहते है। जिसमें अभी तक 1700 शिया मारे गए।


Related

खबरें 6432897855108508444

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item