आतंकी हमले के विरोध में शिया समुदाय 19 जून को निकलेगा जुलुस
कहा कि यह शांति जुलूस होगा। जिसमें आतंकवाद, दहशतगर्दी के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। जुलूस में पूरे जिले से महिलाएं, पुरुष व बच्चे इकट्ठा होंगे। मौलाना ने सिर्फ शिया ही नहीं बल्कि हर वर्ग से गुहार लगाई है कि जो आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहता है वह सभी लोग इसमें हिस्सा लेकर सहयोग कर सकते हैं। ईरान में दो शियों के मरकज है। कर्बला में इमामे हुसैन ऩजफ हजरत अली का मकबरा है। पूरे दुनिया के आतंकवादी सबसे ज्यादा शिया समुदाय पर हमला कर रहे है। ईरान में मुसल आदि शहरों पर कब्जा किया जा चुका है। जहां 20 लाख से अधिक शिया समुदाय रहते है। जिसमें अभी तक 1700 शिया मारे गए।