डांस व सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन 15 जून को
https://www.shirazehind.com/2014/06/15_181.html
जौनपुर। जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है तो उन्हें निखारने और प्लेटफार्म देने की जिसका वीणा मार्डन डांस एकेडमी ने उठाया और 15 जून को नगर के रूहट्टा स्थित शाश्वत मैरेज हाल में डांस व सिंगिंग कार्यक्रम का उच्च स्तरीय आयोजन किया गया है। मार्डन डांस एकेडमी रासमण्डल के निदेशक व कोरियोग्राफर मास्टर रवि यादव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डांस व सिंगिंग प्रतियोगिता तीन चरणों में पूर्ण होकर रविवार 15 जून को विराट कार्यक्रम के रूप में सम्पन्न होगा। मार्डन डांस एकेडमी के संचालक व कोरियोग्राफर रवि यादव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल में फिल्म जगत के जाने-माने कलाकार अब्बास अली (टेªनर आॅफ सलमान खान), मास्टर सरफराज कोरियोग्राफर, आर्यन खान (कोरियोग्राफर एवं टीवी रियलिटी शो जज) उपस्थित रहेंगे। श्री यादव जनपदवासियों से जनपद में छिपी कला प्रतिभाओं को निखारने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में सहभागी बनने एवं आर्थिक सहयोग की अपील की है।