15 सितम्बर तक पड़ेगी भीषणतम गर्मीः डा. दिलीप सिंह
https://www.shirazehind.com/2014/06/15_18.html
जौनपुर। लानीनो, अलनीनो, सौर कलंक, ज्वालाओं, तिब्बत, पामीर के पठार, गरजती चालीसा हवाओं के संयुक्त प्रभाव से इस वर्ष मौसम भीषणतम गर्म एवं रिकार्ड उमस भरा होगा तथा यह स्थिति आगामी 15 सितम्बर तक चलेगी। उक्त बातें मानसून की आधुनिक स्थिति और अलनीनो पर बुधवार को आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये मौसमविद् डा. दिलीप सिंह ने बतौर अध्यक्ष कही। उन्होंने बताया कि मानसून का रूख बादलों के हल्का, गहरा होने एवं नम आर्द्र हवाओं की स्थिति पर है, इसलिये इस वर्ष कई क्षेत्रों में सूखा भी पड़ना निश्चित है। इसी क्रम में ज्योतिषी डा. केएन राय, डा. सतीश सिंह शास्त्री, वैज्ञानिक सुरेश वर्मा, राजकुमार, इं. कृष्ण कुमार, दिव्येन्दु सिंह, डा. श्वेता सिंह ने अपने अध्ययन, अनुसंधान एवं उपग्रहीय माॅडलों का निष्कर्ष प्रस्तुत करते हुये कहा कि इस वर्ष देश में एक साथ आंशिक बाढ़ एवं आंशिक सूखा तय है। वर्ष पिछले वर्ष 120 प्रतिशत के सापेक्ष 90-95 प्रतिशत होगी तथा पूरे देश में मानसून सूखी पछुआ एवं नम पुरवा हवाओं के उलझाव के कारण रूक-रूक कर आगे बढ़ेगा। पूर्वांचल सहित जौनपुर व वाराणसी में 20 जून तक प्री मानसूनी वर्षा एवं 21-22 जून तक मानसूनी वर्षा के योग हैं। इस अवसर पर पीओ राममिलन सिंह, पद्मा सिंह, नरसिंह, निकिता, शिप्रा, अलका, प्राचार्य डा. आरडी सिंह, विपिन मौर्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।