बनारस में आतंकी साजिश का पर्दाफाश, पकड़ा गया 1.5 क्विंटल विस्फोटक
https://www.shirazehind.com/2014/06/15_14.html
बनारस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने चैकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के लंका गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मारूति कार से 145 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है। पुलिस ने कार सवार तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी ये नहीं पता चला है कि ये तीनों संदिग्ध किस संगठन से जुड़े हैं और वे इतना विस्फोटक लेकर शहर में क्यों घूम रहे थे। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही इन तथ्यों का खुलाासा हो सकेगा। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि पुलिस को देखकर कार में सवार तीन लोगों ने पहले भागने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने उन्हें धरदबोचा।