दस से 12 बजे तक अपने दफ्तर में बैठकर जनता का काम करे अधिकारी
https://www.shirazehind.com/2014/06/12.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्य एवं भूमि सुधार कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को शिकायतों के अनिस्तारित मामलें को त्वरित गति से निस्तारित करने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट से सम्बन्धित शिकायत ,रिकार्ड रुम के लम्बित मामले की स्थिति,खतौनी, विभिन्न प्रकार की ऋण वसूली की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रत्येक अधिकारी 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठकर जनता की शिकायत सुनेगे तथा निस्तारण का प्रयास करेगें । राजस्व के मामले में राजस्व के अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी तालमेल कर मौके पर जाकर मामले का निस्तारण करायें । जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत रजिस्टर,रिकार्ड रुम,खतौनी वसूली की अद्यतन डिटेल का रजिस्टर तैयार कर अपडेट करलें । किसी भी समय मा0 मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम जनपद में हो सकता है । उपजिलाधिकारी 10 जून तक तहसील का निरीक्षण करके रिर्पोट देगें ।शनिवार को थाने का निरीक्षण करेगें । इसी प्रकार कलेक्ट्रेट का निरीक्षण नगर मजिस्ट्रेट व कलेक्ट्रेट के प्रभारी करेगे और रिर्पोट उन्हें उपलव्ध करायेगें । जिलाधिकारी ने तहसील मडि़याहू,मछलीशहर व केराकत के अनिस्तारित मामले तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण कागज व फाइलों में न कर मौके पर जाकर निस्तारित कराया जाय इसमें लेखपाल व किसी कर्मचारी ने लापरवाही बरती तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। पारिवारिक लाभ योजना पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 72 घंटे के अन्दर आख्या प्रस्तुत करते हुए समाज कल्याण विभाग को पत्रावली भेज दी जाय। इसी प्रकार लोहिया गांव में जमीन का पट्टा दिये जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि पहले गांव में जमीन की स्थिति देख ली जाय इसके साथ ही पात्र व्यक्ति का भी चयन कर लिया जाय।आम आदमी बीमा योजना एवं आय,जाति प्रमाण पत्र निर्गत होने की आन लाइन व्यवस्था की जानकारी तहसीलदारों द्वारा उपलब्ध करायी जाय।
इस अवसर पर सिटी मजिस्टेªट रामनरेश पाठक, उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह सहित सभी उप जिलाधिकारी,तहसीलदार, अपर तहसीलदार न्यायिक शाहगंज,केराकत मडि़याहूं सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सिटी मजिस्टेªट रामनरेश पाठक, उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह सहित सभी उप जिलाधिकारी,तहसीलदार, अपर तहसीलदार न्यायिक शाहगंज,केराकत मडि़याहूं सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।