समय से घोषित हो जायेगा पूर्वांचल विश्व विद्यालय का रिजल्ट : डा0 राममोहन

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वाच्चल विश्वविद्यालय जौनपुर में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकन का कार्य तेज हो गया है। अभी तक चार लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर लिया गया है।मूल्यांकन केन्द्र मकैनिकल वर्कशाप भवन सम्यन्वयक/प्रभारी डा0 राममोहन सिंह ने बताया कि परीक्षाफल समय से घोषित हो इसे ध्यान में रखते हुए जून माह के अन्त तक सभी विषयों की कापियों का मूल्यांकन करा लिया जायेगा। इस समय समाजशास्त्र, गृह विज्ञान और उर्दू  विषय की कापियों जाँची जा रही है। शीघ्र ही अग्रेजी , हिन्दी व राजनितिज्ञशास्त्र की कापियों का मूल्यांकन शुरू होगी। मूल्यांकन केन्द्र पर शिक्षकोको आवश्यक हर सुविधाए को ध्यान रखा जा रहा है। अन्य जनपदों और विश्वविद्यालयये आने वाले शिक्षकों हास्टल में सकी सुविधा उपलब्घ कारायी गयी। मूल्यांकन केन्द्र पर 450 शिक्षक प्रतिदिन मूल्यांकन कार्य कर रहे है। मूल्यांकन सुचारू रूप से चल रहा है। सह सम्न्यवक डा0 एन0बी0 सिंह गणेश राय पी0जी कालेज डोभी जौनपुर, सहसम्न्यवक डा0 आनन्द सिंह, सह सम्यन्वयक डा0 अजीत प्रताप सिंह, दिलगीर हसन, विजय शंकर चैबे, राम प्रकाश पाल, संजय कुमार , रामलाल यादव, स्वामीनाथ, मनु मिश्रा, जुबैद अहमद, राजेश कुमार सिंह, की देखरेख में  सम्पन्न हो रहा है ।  

Related

खबरें 4017350461486515249

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item