यात्री सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन

जौनपुर : यात्री सुविधा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने जिला पंचायत सदस्य जया दूबे के नेतृत्व में तीन घंटे तक मंगलवार को श्रीकृष्णनगर स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन किया। दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम कुंवर पंकज के माध्यम से रेलमंत्री को सौंपा। जया दूबे ने कहा कि रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णनगर व हरपालगंज की वार्षिक आय लगभग 15 करोड़ है। इसके बावजूद यात्री सुविधाओं के लाभ से वंचित हैं। श्रीकृष्णनगर तक जाने वाली सड़क जर्जर होकर अपना अस्तित्व खो चुकी है जिस पर चलना खतरे से खाली नहीं है। भीषण गर्मी में प्लेटफार्मो पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था न होने से लोग परेशानी झेल रहे हैं। रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णनगर की क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण अविलम्ब कराए जाने, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, वाराणसी-जोधपुर सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, बुकिंग क्लर्क की नियुक्ति, आरक्षण केंद्र खोले जाने, मानव रहित क्रासिंग पर गेट लगवाने जाने आदि से संबंधित मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस दौरान राजेश बिंद, विकास मिश्र, रिंकू यादव, मनोज त्रिगुनाइत, कृष्णानंद तिवारी, राघवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता लालमणि मिश्र तथा संचालन इंद्रमणि दूबे ने किया।

Related

खबरें 5344391197022718335

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item