बीएलओ से प्राप्त मतदाता पर्ची ही पहचान पत्र : प्रेक्षक
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_936.html
जौनपुर : कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को मतदाता जागरुकता प्रेक्षक बी.एन.रेड्डी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। प्रेक्षक ने बताया कि बीएलओ द्वारा फोटोयुक्त, हस्ताक्षरयुक्त मतदाता पर्ची घर-घर पहुंचाई जाएगी, जो पर्ची बची रहेगी उसे लेकर बीएलओ बूथ पर मतदान के दिन उपस्थित रहेंगे। बीएलओ द्वारा दी गई पर्ची से मतदाता मतदान कर सकता है उसे मतदाता पहचान पत्र अथवा अन्य विकल्प की आवश्यकता नहीं होगी। प्रभारी अधिकारी मतदाता जागरुकता पीसी श्रीवास्तव ने अब तक किए अभियान के बारे में किये गए कार्यो को विस्तार से बताया। जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने बताया कि जनपद में कुल लगभग हाई स्कूल एवं इण्टर कालेज 533 है। गत दिवस प्रधानाचार्यो की बैठक में उन्हें मतदाता जागरुकता रैली, 12 मई को मतदान दिवस पर पानी की व्यवस्था, टेण्ट आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि जिले के हर विद्यालय से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव ने बताया कि आगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से घर-घर मतदाता जागरुकता किया जा रहा है।