विद्युत कटौती के विरोध में धरना

जौनपुर: विद्युत कटौती के विरोध में केराकत तहसील पत्रकार संघ ने शनिवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर धरना दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन देकर दो शिफ्टों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग किया। पत्रकार संघ के इस धरने में तहसील बार एसोसिएशन व व्यापार मंडल ने शामिल होकर विद्युत कटौती पर विरोध दर्ज कराया। धरना सभा को संबोधित करते हुए संयोजक अब्दुल हक अंसारी पत्रकार ने कहा कि विद्युत कटौती के चलते जनमानस को भारी मुसीबतों को झेलना पड़ रहा है। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नम:नाथ शर्मा एडवोकेट ने कहा कि सरकार का रवैया ठीक नहीं है। यदि विद्युत कटौती बंद नहीं हुई तो अधिवक्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। संघ के महामंत्री देवनाथ मिश्र एडवोकेट ने पत्रकारों द्वारा इस विद्युत कटौती के विरोध में किए गए धरने प्रदर्शन का स्वागत योग्य कदम बताते हुए शासन से अपना रवैया बदलने की मांग किया। वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र शंकर पांडेय ने कहा कि चुनाव में सभी दलों ने जनता की समस्याओं को हल कराने का वादा किया था। किंतु कोई भी जनप्रतिनिधि सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति कराने के लिए नजर नहीं आ रहा है। व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता व महामंत्री संतोष साहू ने धरने का समर्थन करते हुए सरकार से अविलम्ब विद्युत कटौती समाप्त करने की मांग किया। इस अवसर पर मुरली पाल, जय प्रकाश पांडेय, मोहर्रम अली, योगेंद्र यादव, राजेश सिंह, संजय दूबे, मदन पाठक, मांधाता सिंह एडवोकेट, दिनेश शुक्ल, अरविंद कुमार भारती, रामनाथ यादव, राजेंद्र विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश पांडेय एवं गोपाल सिंह आदि अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन मिश्रीलाल सोनकर ने किया।

Related

खबरें 7409797249732090747

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item