देवी गीतों पर झूमे श्रोता
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_8981.html
जौनपुर : जनपद के पराऊगंज बाजार के खेवसीपुर गांव में मंगलवार को भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रख्यात देवीगीत गायक आशीष पाठक 'अमृत' व प्रीति पांडेय के गीतों पर श्रोता झूमने लगने।
आशीष पाठक ने 'शेरवा सवारी व मुंबई से जीवदानी माई के बोलाईब' पर स्रोता मदमस्त हो गए। लोगों ने आशीष के गाने पर ताली बजाकर जमकर उत्साहवर्धन किया। कलाकारों ने ऐसा समां बांधा की दर्शक व श्रोता पूरी रात बैठे रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्गाकुंड के महंथ श्री श्री 108 के पुत्र शिवम ने कलाकारों को चुनरी पहनाकर किया।
इस मौके पर मुख्य रुप से श्री श्री 108 रमेश महाराज, राजेश सिंह, संतोष श्रीवास्तव, ओमकार यादव आदि मौजूद थे।