मानस कथा वाचक ने राहगीरों को जल पिलाया
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_8807.html
जौनपुर। मानस कथा वाचक साध्वी विभा मिश्रा के नेतृत्व में गत दिवस काशी से निकली टीम शुक्रवार को जौनपुर पहुंची जहां टीम में शामिल लोगों ने नगर के जेसीज चैराहे पर राहगीरों को प्रसाद के रूप में मिठाई खिलाकर गर्मी से राहत दिलाने के लिये जल पिलाया। इस मौके पर साध्वी जी ने बताया कि जनसेवा के उद्देश्य से निकली यह टीम गत दिवस काशी से चली है जहां से मिर्जापुर, राबट्र्सगंज, भदोही में पहुंचकर ऐसा कार्यक्रम करते हुये आज यहां पहुंची। टीम में शांति भूषण शुक्ल व बालक दास के साथ उनके एक शिष्य भी शामिल थे। साध्वी ने बताया कि अक्षय तृतीया पर मिष्ठान व जल का वितरण करना जीवन का सबसे अच्छा कार्य होता है। इस मौके पर कई लोग उपस्थित रहे।