सपा अपने हार बदला बिजली काटकर ले रही है : जनता

लोक सभा चुनाव में अपनी खामियों के चलते करारी हार मिलने बाद सपा सरकार अब जनता से बदला लेने के लिए बिजली आपूर्ति को बे पटरी कर दिया है । आज़मगढ़ में 24 घंटे और जौनपुर में बा मुश्किल 12 घंटे बिजली दी जा रही है जिसके कारण जौनपुर  की  जनता इस चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। उधर बिजली विभाग चैन की नींद सो रहा हैं। उधर किसान , व्यापारी समेत आम जनता परेशान बेहाल है । फ़िलहाल इस समय लाठी मुलायम सिंह और उनके मुख्यमंत्री पुत्र अखिलेश यादव के हाथो में है जिससे वे जनता से हार का बदला ले रहे है लेकिन 2017 के विधान सभा चुनाव में सपा मुखिया और उनके पुत्र का  भाग्य जनता के अगुलियों में होगी । जनता भी मात्र 10 सेकेण्ड के भीतर उनकी हुकूमत को उखाड़ फेंकेगी ।
 इस मुद्दे पर युवा व्यापारी अनुज विक्रम सिंह , गृहणी प्रियंका  पाण्डेय, जया   और किसान वीरेंद्र पाण्डेय से बात किया गया तो सभी ने खुलकर यूपी सरकार और बिजली विभाग पर अपनी भड़ास निकली । सभी ने कहा कि अभी तो मुलायम सिंह  अपनी नाकामियो के कारण दिल्ली की गद्दी पर बैठने  का सपना खो चुके है यही हाल रहा तो 2017 विधान सभा के चुनाव में सपा नेस्तनाबूत हो जाएगी ।  

Related

खबरें 8696485844039727793

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item