सपा अपने हार बदला बिजली काटकर ले रही है : जनता
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_8315.html

लोक सभा चुनाव में अपनी खामियों के चलते करारी हार मिलने बाद सपा सरकार अब जनता से बदला लेने के लिए बिजली आपूर्ति को बे पटरी कर दिया है । आज़मगढ़ में 24 घंटे और जौनपुर में बा मुश्किल 12 घंटे बिजली दी जा रही है जिसके कारण जौनपुर की जनता इस चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। उधर बिजली विभाग चैन की नींद सो रहा हैं। उधर किसान , व्यापारी समेत आम जनता परेशान बेहाल है । फ़िलहाल इस समय लाठी मुलायम सिंह और उनके मुख्यमंत्री पुत्र अखिलेश यादव के हाथो में है जिससे वे जनता से हार का बदला ले रहे है लेकिन 2017 के विधान सभा चुनाव में सपा मुखिया और उनके पुत्र का भाग्य जनता के अगुलियों में होगी । जनता भी मात्र 10 सेकेण्ड के भीतर उनकी हुकूमत को उखाड़ फेंकेगी ।
इस मुद्दे पर युवा व्यापारी अनुज विक्रम सिंह , गृहणी प्रियंका पाण्डेय, जया और किसान वीरेंद्र पाण्डेय से बात किया गया तो सभी ने खुलकर यूपी सरकार और बिजली विभाग पर अपनी भड़ास निकली । सभी ने कहा कि अभी तो मुलायम सिंह अपनी नाकामियो के कारण दिल्ली की गद्दी पर बैठने का सपना खो चुके है यही हाल रहा तो 2017 विधान सभा के चुनाव में सपा नेस्तनाबूत हो जाएगी ।