छात्रा से छेड़खानी, लोगों ने छात्र को पीटा
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_824.html
मड़ियाहूं (जौनपुर) : छात्रा के साथ छेड़खानी करना बुधवार को शोहदे छात्र को भारी पड़ गया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दो अन्य शोहदे भागने में सफल रहे।
ट्यूशन पढ़ने के बाद एक छात्रा सुबह साढ़े नौ बजे साइकिल से घर जा रही थी। उसके पीछे साइकिल से ही तीन शोहदे किस्म के छात्र भी पढ़कर जा रहे थे। वे रामपुर निस्फी के पास उसके साथ छेड़खानी करने लगे। जिस पर छात्रा रोने लगी। उसे रोते देख आस-पास के लोग जुटने लगे। लोगों को आते देख तीनों भागने लगे।
लोगों से पीड़ित छात्रा ने आपबीती बताई तो लोग उक्त छात्रों को दौड़ा लिए और एक शोहदे छात्र को पकड़ लिए। उसकी जमकर पिटाई कर दिए। इसके बाद पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया जबकि अन्य दो शोहदे भागने में सफल रहे।