शिविर के नौवें दिन फायरिंग के बाद कैडेटों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

 जौनपुर (सं.) 29 मई। नगर के टीडी कालेज में चल रहे 5 यूपी कम्पनी के एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में गुरूवार को कैम्प फायर हुआ जिसके बाद विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में कैडेटों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता किया।
    फायरिंग कम्पटीशन के सीनियर डिवीजन में मनीष यादव, सीनियर विंग में पूजा पटेल, जूनियर डिवीजन व विंग में विनीता यादव अव्वल आयी। इसी तरह क्वीज कम्पटीशन के सीनियर डिवीजन में शिवम यादव, सीनियर विंग में स्मृति तिवारी, जूनियर डिवीजन में लालजी यादव एवं जूनियर विंग में अनामिका ने बाजी मारी। आब्सटिकल टेªनिंग के सीनियर डिवीजन में बाल मुकुन्द यादव, सीनियर विंग में विनीता सिंह और धारा प्रवाह स्पीच के सीनियर डिवीजन में संदीप यादव, सीनियर विंग में स्मृति तिवारी, जूनियर डिवीजन में अंकित यादव, जूनियर विंग में आंचल गुप्ता तथा वालीबाल प्रतियोगिता के सीनियर डिवीजन में 98, सीनियर विंग में एसयूपी, जूनियर डिवीजन में 96 और जूनियर विंग में 98 अव्वल आये।
    इस दौरान सभी विजेताओं को मेडल प्रदान कर कैम्प कमाण्डेंट आसित कंसल ने कहा कि जीवन को कठिन परिश्रम, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ भविष्य में सपने को साकार किया जा सकता है। पुरस्कार वितरण के पहले छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे लोगों ने खूब सराहा। इस दौरान कैम्प एड्जूटेंट मेजर शैलेन्द्र नाथ सिंह ने कैम्प फायर में आये अतिथियों के प्रति आभार जताया।
    इस अवसर पर मेजर एचपी सिंह, मेजर आरएल सिंह, मेजर पीपी सिंह, ले. रजनीश सिंह, ले. एसपी सिंह, वीके सिंह, राम प्रकाश सिंह, सूबेदार जगतार सिंह, गुरशरण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन फस्र्ट आफिसर रमेश सिंह ने किया।
    कैम्प के दौरान ग्रुप कमाण्डर वाराणसी ग्रुप बी ग्रुप कैप्टन एके मिश्रा ने कैम्प का दौरा करते हुये कैडेटों से बातचीत किया तथा कैम्प की गतिविधियों को जानने के बाद संस्तुष्टि जाहिर किया।

Related

खबरें 5145907688027459542

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item