मतदाता जागरूकता प्रेक्षक ने सम्बन्धितों के साथ की बैठक
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_7875.html
जौनपुर। मतदाता जागरूकता प्रेक्षक बीएन रेड्डी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में हुई बैठक में सर्वप्रथम प्र.अ. मतदाता जागरूकता पीसी श्रीवास्तव ने प्रेक्षक का स्वागत किया। तत्पश्चात् अब तक अभियान के बारे में किये गये कार्यों को विस्तार से बताया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में कुल हाईस्कूल एवं इण्टर कालेज 533 हैं। गत दिवस प्रधानाचार्यों की बैठक करके उन्हें मतदाता जागरूकता रैली, 12 मई को मतदान दिवस पर पानी, टेण्ट आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि जिले के हर विद्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से घर-घर मतदाता जागरूकता किया जा रहा है। डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह, डा. उदयराज सिंह, डा. सुबास चन्द सिंह, सुरेश सिंह बीडीओ सिरकोनी, डा. हितेन्द्र प्रताप सिंह, डा. अजय सिंह, डा. राकेश बिन्द, डा. सिद्धार्थ शंकर सिंह, डा. राघवेन्द्र श्रीवास्तव, डा. सुधाकर त्रिपाठी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मुहिब खान, एमएफ सोना, एमएफ मोना आदि ने अब तक मतदाता जागरूकता तैयारी के बारे में बताया तथा प्रेक्षक को आश्वस्त किया कि 12 मई को मतदान दिवस पर जिले के लगभग 20 हजार छात्र/छात्राओं द्वारा बूथ पर विकलांग, बुजुर्ग व आकस्मिक बीमार लोगों की सहायता किया जायेगा। प्रयास कम से कम 70 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य है। प्रेक्षक श्री रेड्डी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता का मतदाता सूची का नाम होना आवश्यक है। बीएलओ द्वारा फोटोयुक्त, हस्ताक्षरयुक्त मतदाता पर्ची घर-घर पहंुचायी जायेगी। जो पर्ची बची रहेगी, उसे लेकर बीएलओ बूथ पर मतदान के दिन उपस्थित रहेंगे। बीएलओ द्वारा दी गयी पर्ची से मतदाता मतदान कर सकता है, उसे मतदाता पहचान पत्र अथवा अन्य विकल्प की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि 12 मई को प्रातः 7 से सायं 6 बजे के मध्य अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान अवश्य करें जिससे लोकतंत्र मजबूत हो सके। प्र.अ.म. जागरूकता पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि राजकीय पुस्तकालय कलेक्टेªट सभागार के ऊपर टोल फ्री नम्बर 1800 180 1616 कार्यरत है। इस पर चुनाव सम्बन्धी कोई भी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।