सपा प्रत्याशी ने खर्च किया सबसे ज्यादा धन
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_7806.html
जौनपुर : मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के 15 में 11 प्रत्याशियों ने चुनाव में अब तक किए गए खर्च का ब्यौरा व्यय प्रेक्षक यशोवर्द्धन पाठक के समक्ष गुरुवार को प्रस्तुत किया जिसमें सबसे ज्यादा अब तक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तूफानी सरोज ने नौ लाख 12 हजार 275 रुपये खर्च किया।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बीपी सरोज ने आठ लाख दस हजार 774 रुपये खर्च किया जबकि भाजपा के रामचरित्र निषाद ने पांच लाख 33 हजार 600 रुपया खर्च करने का ब्यौरा प्रस्तुत किया जबकि समय सीमा के बाद पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी के प्रतिनिधि से ब्यौरा प्रेक्षक ने नहीं लिया।
प्रभारी व्यय अनवीक्षण सेल के प्रभारी संजय राय ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी तूफानी निषाद, अपना दल पिछड़ा के श्रवण कुमार, निर्दल ओम प्रकाश, निर्दल राजेश को नोटिस भेजी गई है। इन्होंने तीन तारीख तक अपना व्यय नहीं प्रस्तुत किया तो उनका वाहन पास व सभा की अनुमति निरस्त कर दी जाएगी।