मोदी राहुल से महंगी रही मायावती की सभा
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_704.html
जौनपुर : लोकसभा चुनाव में जौनपुर और मछलीशहर क्षेत्र के प्रत्याशियों ने अपनी फिजा बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इसके लिए शीर्ष नेतृत्व तक का सहारा लिया। जनसभाएं कराने में जमकर धन भी खर्च किया, किंतु इस मामले में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रतिद्वंद्वियों से बीस छूटे।
प्रत्याशियों द्वारा दिए गए चुनावी खर्च के आंकड़े पर गौर करे तो नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी से भी ज्यादा धन खर्च बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा कराने में किया गया। वहीं दिग्गज नेताओं में सबसे सस्ते में सपा मुखिया मुलायम सिंह की जनसभा करा ली गई।
जिले के 33 लाख 96 हजार 109 मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दिया। यहां तक कि अपनी फिजा बनाने के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे पार्टी के शीर्ष दिग्गज नेताओं की सभाएं जबरदस्त तरीके से कराने का पूरा प्रयास किया। इसके लिए जमकर धन खर्च किया जिसमें सबसे महंगी जनसभा बसपा सुप्रीमो मायावती की रही। निर्वाचन आयोग को प्रेषित की गई सूचनाओं पर गौर करें तो मायावती की मछलीशहर लोकसभा में हुई जनसभा में 15 लाख और जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 15.66 लाख रुपये खर्च किया गया जबकि जौनपुर व मछलीशहर सीट की संयुक्त रूप से टीडी कालेज में हुई भाजपा से पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा कराने में दस-दस लाख रुपये खर्च किया गया। वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मछलीशहर संसदीय क्षेत्र में जनसभा कराने में दस लाख रुपये और जौनपुर में 6 लाख रुपये खर्च किया गया। जबकि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की जौनपुर में हुई जनसभा में सिर्फ तीन लाख रुपये ही खर्च किया गया।