नशे की धुनकी फिर तो अपने मनकी
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_6992.html
जौनपुर : ये कानून का रक्षक है। मतलब पुलिस महकमे का सिपाही, पर दशा देखकर कोई सोच नहीं सकता क्योंकि ये सख्ती से समाज में इसी सोच व हरकत पर रोक लगाने के लिए जाने जाते हैं लेकिन खुद ही इस हरकत पर उतर आए तो महकमे को कलंकित करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।
थानागद्दी पुलिस चौकी का यह सिपाही शुक्रवार की सायंकाल 6.30 बजे शराब पीकर बाइक से बाजार स्थित चौराहे पर आया। धीमी गति से चल रहे सिपाही की बाइक लड़खड़ाने लगी। कुछ लोग यह तमाशा देख रहे थे तभी वह गिर गया। इसके बाद तमाशबीनों की आमद कुछ बढ़ी तो वहां काफी भीड़ लग गई। काफी देर तक वहां खड़े लोग एक पुलिस कर्मी की इस करतूत पर चर्चाओं में मशगूल थे। कुछ देर बाद चौकी पर भनक लगी तो वहां से आए सिपाही अपने साथी को उठाकर ले गए।