धनंजय ने झोंकी ताकत, आखिरी दिन की सात सभाएं

 जौनपुर। शनिवार को सुबह प्रचार के आखिरी दिन निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह ने पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने ताबड़तोड़ सात सभाएं कर के सभी विपक्षी प्रत्याशियों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर विराम लगा दिया। इसमें हेलीकाप्टर ही सभी जगह समय से पहुंचने में कारगर हुआ। यदि वाहनों से जाते तो पांचो विधानसभा क्षेत्रों में इतनी सभाएं आखिरी दिन संभव नहीं थी। खेतासराय में जब भीड़ ने उन्हें जाने नहीं दिया तो वह थोड़ी देर तक विवश नज़र आये। सैकड़ों युवा उन्हें रोड शो और जुलूस के लिए बाध्य कर दिये लेकिन अनुमति न होने के चलते श्री सिंह ने पैदल ही उनके साथ जनसम्पर्क किया। बाजार में तमाम गांवों के लोग भी साथ हो लिए और कारवां बन गया। भीड़ में महिलाएं और बुजुर्ग भी उनकी एक झलक देखने को बेताब नजर आये।
खेतासराय के डोभी बाजार में अपराह्नन लगभग सवा तीन बजे सांसद धनंजय पहुंचे तो भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान नुक्कड़सभा में उन्होंने संबोधन किया तो भीड़ ने एक मकान की बालकनी पर उन्हें खड़ा कर दिया। ताकि मौजूद लोग उन्हें देख और सुन सकें। इस दौरान उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह आटो रिक्शा के बारे मंे पूछा तो लोगों ने खुद बताया। इस बात पर सांसद ने कहा कि चिलचिलाती धूप में कम किराया पर आटो रिक्शा ही शानदार सवारी है। उन्होंने भाजपा पर हमलावर अंदाज में कहा कि तालाब सूख गये हैं ऐसे में उस पार्टी का फूल चुनाव चिन्ह कैसे खिलेगा। समाजवादी पार्टी की तो भाजपा के आगे कमर ही टूट गई है इसी लिए यह पार्टी विशेष वर्ग में मतदातओं को वर्गलाकर भाजपा की ओर मोड़ने की कोशिश कर रही है। रहा सवाल  बसपा का वह तो मेरे नामांकन के बाद ही हताश हो गई।
धनंजय ने कहा कि मेरा उद्देश्य है सत्ता का दुरूपयोग करने, दलितों का ध्यान न देने और कौमों को आपस में लड़ाने वाली पार्टिया मेरे जिले से दूर रहें। मैं उपलब्धियां इस लिए नहीं गिनाता क्योंकि वह जन जन की जुबान पर है। मुझे अभी बहुत ज्यादा काम जिले मे करके इसे देश के राजनीतिक और ऐतिहासिक क्षितिज पर सोलहवीं सदी की तरह स्थापित करना है उस समय हमारा जिला पूरे देश की राजधानी हुआ करता था। तब देश का क्षेत्रफल भी बड़ा हुआ करता था। हम जीत रहे हैं इसमें किसी तरह की दुविधा नहीं है। हर वर्ग का वोट मिल रहा है, जितने लोग साथ देंगें वह मेरी जीत के आंकड़े को इतना बढ़ा देगें कि अगले चुनाव तक कोई झूठ बोलने की हिम्मत नहीं करेगा। अभी तग जनता को बरगलाने वाला काम विभिन्न दलों और नेताओं ने किया है। मुझे निधि का जो धन मिला वह मैं जनता का मानते हुए उसी में खर्च किया। सबसे मेरा यही निवेदन होगा कि वह साथ देकर मजबूत करे और खुद को धनंजय सिंह समझें।
इससे पूर्व उन्होंने गैरवाह गांव में 11 बजे और गोधुआं गांव मंे 12 बजे सभाओं को संबोधित किया। सबसे पहली सभा सरायख्वाजा के शिकारपुर गांव में सुबह 10 बजे की। खुटहन के मेढ़ा गांव में खड़ी दोपहरी मे जब 1 बजे वह पहुंचे तो लोग नारे लगाते मिले। इसके बाद वह खेतासराय के डोभी पहुंचे थे। यहां से वे 3 बजे फतेहगंज के बढ़ौना गांव में पहुंचे, सातवीं सभा अपने गृह ब्लाॅक सिकरारा के सिरसी गांव में किये। यहां दोपहरी ढल गई थी। मौजूद लोग उत्साह में दिखे, इलाके के हजारों लोग नारे लगाते रहे। यहां की सभा में उन्होंने प्रचार समापन अवधि तक संबोधन किया। डोभी में सिंगापुर से धनंजय के चुनाव के लिए आये अयाज भाई, मौलाना सुहैल खां, ऐजाज अहमद, लईक भाई, मुन्नू प्रधान समेत सैकड़ों लोग थे। अन्य सभाओं में भी हर वर्ग के पुरूष ही नहीं महिलाओं और बच्चे भी उत्साह में नजर आये। चारों तरफ पीला जन सैलाब देखने को मिला।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 7508706575818113004

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item