
जौनपुर। भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र भाई मोदी के राजतिलक होने के उपलक्ष्य में नगर के खरका तिराहा स्थित ‘गांधी पार्क’ में साबरमती के महान संत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर तेली समाज के अध्यक्ष यशवंत गुप्त द्वारा माल्यार्पण कर पूजन-अर्चन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री पद तक पहुंचना भारतीय राजनीति में बहुत बड़े बदलाव का प्रतीक है। देश भर के लोगों की आशाओं व आकांक्षाओं की लहर पर सवार एक नये युग की शुरूआत हो गयी। राजघाट पर जाकर नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये शायद यही कहा कि बापू अब तेरे सपनों के भारत के निर्माण का समय आ गया है। अब भारत में रामराज्य का पुनसर््थापना का समय आ गया है जिसे पूर्ण करने का मैं आपको वचन देने आया हूं। इस अवसर पर राजबली गुप्ता, डा. नागेश गुप्ता, हीरा लाल, संतोष साहू, अजय गुप्ता, स्वामी दीपचन्द दास जी महराज, विन्देश्वरी गुप्त सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजक नगर अध्यक्ष शिवकुमार गुप्त ने आभार व्यक्त किया।