
जौनपुर। आम आदमी पार्टी का नगर कार्यालय नवाब युसूफ रोड पर खुला जिसका उद्घाटन एक आम आदमी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता जिला संयोजक डा. अनुराग मिश्रा एवं संचालन युवा नेता व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजीव यादव ने किया। इस दौरान उमड़ी भीड़ को सम्बोधित करते हुये मुफ्ती-ए-बनारस मोहम्मद अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि किसी भी मुल्क के सिंहासन पर ऐसे व्यक्ति को बैठाना चाहिये जो भ्रष्टाचार से कोसों दूर होते हुये स्वच्छ छवि एवं ईमानदार व्यक्ति हो। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री डा. केपी यादव ने कहा कि मेरी तो राजनीतिक हत्या कर दी गयी थी लेकिन मैं जनता की अदालत में मुझे आदेश दिया गया कि मैं चुनाव लड़ूं, इसीलिये आज मैं चुनाव मैदान में हूं। असत्य पर हमेशा सत्य की जीत हुई है। ऊपर वाले के घर देर है, अंधेर नहीं। इस अवसर पर अनवारूल हक, लाल मोहम्मद राइन, मनोज मौर्या, युवा नेता मिर्जा जावेद सुल्तान, नुरूद्दीन अंसारी, आफताब अहमद खान, अंसार चैधरी, अशफाक अहमद, शरदेन्दु चतुर्वेदी, सोम वर्मा, अमित सिंह, संजय जण्डवानी, सादाब अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे। अन्त में डा. केपी यादव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।