कट्टा, कारतूस संग युवक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_659.html
जौनपुर : बक्शा थानाध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव ने रविवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि नौपेड़वा-मई मोड़ के पास सुबह वाहन चेकिंग हो रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को बाइक सहित रोका गया। पुलिस देख वह भागने का प्रयास किया किंतु दौड़ाकर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शिवा सिंह निवासी चुरावनपुर बताया। पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया।