विश्व शांति समिति ने लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_6315.html
जौनपुर। देश की सबसे बड़ी पंचायत के लिये होने वाले चुनाव के 7वें चरण के मतदान के लिये प्रभारी निर्वाचन अधिकारी ऋतु सुहास एलवाई ने शुक्रवार को जफराबाद कस्बे के दलित व पिछड़े जातियों के मोहल्लों में जाकर डोर-टू-डोर मतदान करने के लिये जागरूक किया। उक्त कार्यक्रम में उनके साथ फे्रंड्स क्लब और विश्व शांति समिति जफराबाद के कार्यकर्ताओं ने अपनी भूमिका निभायी। इसके पहले श्रीमती सुहास जफराबाद कस्बा पहुंची जहां सबसे पहले वे कस्बे में भ्रमण कर ठेला, खोमचे, सब्जी वाले सहित बस स्टैण्ड के राहगीरों से चुनाव की तिथि पूछीं तथा मतदान हेतु जागरूक किया। उनके साथ समिति के कार्यकर्ता मतदाताओं के जागरूक सम्बन्धी स्लोगन लिखे हुये तख्तियां लेकर उनके साथ थे। ड्रम और मजीरा के धुन से मतदाताओं को रिझाने के बाद टीम सैयद हास की पिछड़ी जाति व नासही की दलित बस्ती पहुंची जहां लोगों को जागरूक करने के बाद टीम आगे बढ़ी। वहीं चुनाव प्रेक्षक एसएन रेड्डी भी टीम को देखकर रूके। इस दौरान ‘कहते हैं डंके की चोट नहीं बिकेगा अपना वोट’, ‘वोट डालने जायेंगे सशक्त लोकतंत्र बनायेंगे’ सहित अन्य स्लोगन का बैनर लेकर लोग चल रहे थे। टीम में पत्रकार उमाकांत गिरि, कलाकार सलमान शेख, मनोज गुप्ता, जयहिन्द सेठ, मनीष निगम, आशीष चैरसिया, पूजा मिश्रा, जागृति मिश्रा, प्रिया सेठ, बल्लू मोदनवाल, मोनी मिश्रा, अंकित सेठ, अंकित साहू सहित तमाम क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।