विश्व तम्बाकू दिवस पर गोष्ठी आयोजित

जौनपुर। जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार की अध्यक्षता में आज सायं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी सभागार में विश्व तम्बाकू दिवस पर एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें डा0 दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पूरे विश्व में 60 लाख मौते अकेले भारत में 10 लाख से अधिक मौते तम्बाकू ,गुटका,दोहरा,पान मशाला,बीडी सिगरेट आदि से हो रही है । इसका सर्वप्रथम प्रयोग अकबर के समय में पुर्तगाल वासियों ने भारत मे शुरु किया था । अपर मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट ने गुजरात प्रदेश की तर्ज पर उ0 प्र0 सरकार से मांग किया है कि नशा मुक्त प्रदेश घोषित किया जाय । न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्तागण की टीम गठित कर घ्रुमपान करने वालों पर जुर्माना लयागा जाय । दीवानी बार के महामंत्री जय ेप्रकाष सिंह ने संकल्प लिया कि अगले वर्ष तक हम नशा मुक्त हो जायेगे । अपर जनपद न्यायाधीश आर0एस0 यादव ने कहा कि नशा और निशा दोनो का सेवन नही करना चाहिए तम्बाकू आदि जहर के तुल्य है इसमे कार्बन ड्राई आक्साइड,साइनाइट जैसे भयानक बिष होते है । अपर जनपद न्यायधीश दामोदर सिंह ने बताया कि इस दिवस की शरुआत 31 मई 1987 से हुआ है । पूर्व बार अध्यक्ष आर0पी0सिंह ने कहाकि दोहरे के प्रयोग के बारे में प्रतिबन्ध लगाया जाय । पूर्व नगर मजिस्ट्रेट ने ेदोहरा पर प्रतिबन्ध लगाया था किन्तु पूर्व जनपद न्यायाधीश ने इससे प्रतिबन्ध हटा दिया था । अध्यक्ष्ीय सम्बोधन करते हुए जनपद न्यायाधीश ने कहा कि तमाम भयानक रोगों का कारण तम्बाकू है इसे छोड देने से मानवता का कल्याण होगा । तम्बाकू सेवन करने वालों से अपील किया कि जितने का सेवन करते है उतने रुपये का फल आदि परिवार एवं बच्चों में खिलाकर समाज काहित करें । इस अवसर पर न्यायायिक अधिकारी एवं अधिवक्ता गण उपस्थित रहे ।

Related

खबरें 6701509336591783705

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item