मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज

जौनपुर : भाजपा के स्टार प्रचारक व पार्टी द्वारा घोषित प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की आगामी पांच मई को टीडीपीजी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में आयोजित जनसभा के बाबत तैयारियां तेज कर दी गई हैं। नगर पालिका प्रशासन व भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शुक्रवार को जनसभा स्थल के समतलीकरण का कार्य किया गया। मैदान में एक छोर पर स्थित दीवार को बुलडोजर से ढहाया गया। मोदी की जनसभा के मद्देनजर कार्यक्रम तय होने के अगले ही दिन यहां आकर गुजरात पुलिस ने स्थानीय अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जरूरी मंत्रणा की। उधर उक्त जनसभा की अहमियत समझते हुए पार्टी ने इसे ऐतिहासिक बनाने को जगह-जगह बैठक कर जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। यह मोदी के ग्लैमर व बड़े कद का ही नतीजा है कि कमोवेश पार्टी के सभी जिम्मेदार एकजुट होकर इसे सफल बनाने की रणनीति पर अमल करने में जुट गए हैं।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 1638211890601929947

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item