शीतगृह के लिए प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_4936.html
खुटहन (जौनपुर): वर्षो से बंद पड़े शीतगृह को दोबारा चालू किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जया दूबे के नेतृत्व में गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उपायुक्त एवं उप निबंधक शीतगृह को संबोधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा।
श्रीमती दूबे ने कहा कि सपा सरकार किसान विरोधी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बात किसानों की करते हैं लेकिन विकास अपने परिवार की कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीतगृह बंद होने का खामियाजा यहां के क्षेत्रीय किसान भुगत रहे हैं। यदि इसकी नीलामी कर दी गई तो स्थानीय किसानों के साथ कुठाराघात होगा। सहकारी संस्था के पुनरुद्धार हेतु शीतगृह को आधुनिक तकनीक एवं पुन: वित्तीयन के माध्यम से पुनर्जीवन प्रदान करने के लिए एक समिति का गठन होना चाहिए। श्रीमती दूबे ने कहा कि सरकार इसे नीलाम करना चाहती है जो कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर इंद्रमणि दूबे, रिंकू यादव, अनीता देवी, हरिश्चंद्र मौर्य, नीलेश पांडेय, डा.रमेश चंद्र बिंद, अंजनी तिवारी, शर्मिला देवी, नीरत तिवारी, सुरेश चंद्र बिंद, इंद्रबली मिश्रा आदि मौजूद रहे।