व्यक्तित्व विकास में आवश्यक है खेल

जौनपुर : जनपद के होनहार खिलाड़ियों को रजा डीएम शिया इंटर कालेज के सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सम्मानित किया। इस दौरान खेलकूद को व्यक्तित्व विकास में आवश्यक बताया गया। जिससे वह विकास के उच्चतम शिखर तक पहुंच सके। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश व राष्ट्र स्तर पर स्थान पाने वाले व प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक अध्यक्ष जिला खेल समिति, क्रीडा सचिव डा.देवेंद्र प्रताप सिंह व मंडलीय उपाध्यक्ष डा.सुभाष चंद्र सिंह के किए गए निर्णय अनुसार खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इंटर कालेज मेंहदी की कु.बबिता प्रजापति, सविता व अन्य को खो-खो प्रतियोगिता में प्रदेश व राष्ट्र स्तर के खिलाड़ियों में हैमर थ्रो में राधना यादव, सुभाष यादव, अस्मिता यादव को पुरस्कृत किया गया। टीडी इंटर कालेज में हैंडबाल प्रतियोगिता में प्रिया सिंह, कृति सिंह व शिवम शुक्ला को लंबीकूद में पुरस्कृत किया गया। इंटर कालेज सिंगरामऊ का लंबीकूद जूनियर बालक वर्ग में विश्रुत तिवारी व बालिका वर्ग में रुपा सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया। बीआरपी इंटर कालेज की अंजलि सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर एथलिट्स के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शिक्षक नेता रमेश सिंह, राकेश सिंह, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे। स्वागत डीआइओएस भाष्कर मिश्र ने किया। संचालन डा.उदयराज सिंह ने किया।

Related

खबरें 4644493757776191900

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item