प्रेमिका ने कराई थी सुरेंद्र की हत्या
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_4755.html
जौनपुर: सधीरनगंज में पुलिया के नीचे शव पाए जाने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। प्रेम प्रपंच में उसकी हत्या प्रेमिका ने ही कराई थी। शुक्रवार को रामपुर थाने में पत्रकारों से वार्ता के दौरान एसपी हैप्पी गुप्तन ने बताया कि कुनबीपुर औराई निवासी सुरेंद्र को राजमन तथा उसकी कथित प्रेमिका सावित्री ने मोबाइल फोन के जरिए सधीरनगंज बाजार में अमरशेख गौतम के किराए के मकान पर बुलाया। फिर सावित्री तथा सह अभियुक्तों ने रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया। यह घटना 17 अप्रैल की रात 9:30 बजे हुई। इस मामले की सुरागरशी के लिए सीओ रामकृष्ण चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजेश सरोज की टीम को लगाया गया।
छानबीन के दौरान सावित्री, उसके भाई बबलू का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 5 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया।