परिषदीय स्कूल में बंटेगा रिपोर्ट कार्ड
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_4685.html
जौनपुर : निजी स्कूल की तरह परिषदीय स्कूल के छात्रों को भी रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड में सतत मूल्यांकन का पूरा ब्योरा दर्ज होगा।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में रिपोर्ट कार्ड छात्रों को दिया जाएगा जिसमें छात्रों का सतत मूल्यांकन दर्ज होगा। यह प्रक्रिया नए सत्र से शुरू की जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अभी तक रिपोर्ट कार्ड नहीं दिया जाता था। उन्हें केवल पर्चे पर रिजल्ट दे दिया जाता था। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जहां छह से 14 साल के बच्चों की शिक्षा अनिवार्य की गई है वहीं सतत मूल्यांकन के साथ रिपोर्ट कार्ड देना अनिवार्य होगा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ब्योरे के अनुसार रिपोर्ट कार्ड के लिए धन जिलों को आवंटित किया जाएगा।
ऐसे होगा सतत मूल्यांकन
प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से तीन तक के बच्चों के लिए हिंदी, अंग्रेजी व गणित में गतिविधि आधारित शिक्षा दी जाएगी। इसके तहत गणित में दक्ष बनाने के लिए नया पाठ्यक्रम तैयार होगा। कक्ष एक व दो के बच्चो को हिंदी व गणित तथा कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों के लिए अंग्रेजी व गणित का वर्क बुक मुफ्त देने के साथ उनके मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। छात्र की पढ़ाई का औसत उनका रिजल्ट व उपस्थिति को आधार मानते हुए सतत मूल्यांकन किया जाएगा।