डीएम ने किया चुनाव सामग्री का मिलान
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_4540.html
जौनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने आज विकास भवन में पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण में दिये जाने वाले थैले में 101 सामग्रियों का एक-एक करके मिलान किया। प्र0अ0 स्टेशनरी रामअवतार रमन ने बताया कि 3744 थैले तैयार किये गये हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा 11 मई को पीठासीन अधिकारियों को पोलिंग पार्टी प्रस्थान के समय उपलब्ध करायी जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने टोलफ्री नं0 1800 180 1616 पर तैनात आज सायं अधिकारियों के प्राप्त हो रही शिकायतों का निरीक्षण किया तथा प्र0अ0 कन्ट्रोलरूम मोनू त्रिपाठी एवं सरिता राय को प्रतिदिन की सूचना मा0 प्रेक्षकगण एवं जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने टोलफ्री नं0 1800 180 1616 पर तैनात आज सायं अधिकारियों के प्राप्त हो रही शिकायतों का निरीक्षण किया तथा प्र0अ0 कन्ट्रोलरूम मोनू त्रिपाठी एवं सरिता राय को प्रतिदिन की सूचना मा0 प्रेक्षकगण एवं जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।