.JPG)
जौनपुर। जेसीआई के तत्वावधान में जेसीरेट द्वारा धरनीधरपुर में चैपाल लगाकर मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया। संस्था की सदस्यों द्वारा मतदाता व मतदान के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर चेयर पर्सन जेसीरेट यवनिका सिंह ने कहा कि मतदान दिवस हमारे लोकतंत्र का महापर्व है। मतदान दिवस के दिन सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिये। इस दिन अपनी पारिवारिक उत्तरदायित्व से पहले सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाना चाहिये। कोआर्डिनेटर जेसीरेट मेघना रस्तोगी ने कहा कि हम अपने अच्छे व बुरे परिस्थितियों के स्वयं जिम्मेदार हैं। अतः हमारे बीच अच्छा राष्ट्र नायक रहे, इसकी जिम्मेदारी हमारी ही है। हमें मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिये और साथ में औरों को प्रोत्साहित करना चाहिये। मतदान करना हमार अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। चैपाल कार्यक्रम में सचिव जेसीरेट ऋचा गुप्ता ने उपस्थित सभी ग्रामवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि 49 प्रतिशत मतदाता महिलाएं हैं और ये किसी भी सामाजिक ढांचे को बदल सकती हैं। अतः इन्हें अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिये। साथ ही आशा जतायी की कि धरनीधरपुर से 10 प्रतिशत मतदान होगा। साथ ही मतदान का समय, नोटा का बटन आदि के बारे में भी बताया गया। चैपाल कार्यक्रम में जेसीरेट नीतू गुप्ता, संगीता सेठ, दीपशिखा चैरसिया सहित अन्य उपस्थित रहीं।